Watch Video: हसन अली की यॉर्कर ने मचाई सनसनी, 2 टुकड़ों में तोड़ डाला स्टंप

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 25, 2022, 06:13 PM IST

हसन अली की तूफानी यॉर्कर ने क्रिकेटप्रेमियों को चकित कर दिया. 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Hasan Ali ने पहली पारी में 17 ओवर डालकर 6 विकेट चटका डाले.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के सनसनीखेज गेंदबाज हसन अली जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी का ऐसा नजारा पेश किया है जिसे देख दुनिया दंग है. शानदार फॉर्म में चल रहे हसन अली (Hasan Ali) ने लंकाशायर और ग्लॉस्टरशायर के बीच इंग्लिश काउंटी डिवीजन 1 मैच में बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. 

दूसरी पारी में मचाया तूफान 
लंकाशायर की ओर से काउंटी खेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 17 ओवर डालकर छह विकेट चटका डाले. अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से उनकी टीम ने ग्लॉस्टरशायर को 252 रनों पर समेट दिया. जवाब में लंकाशायर ने अपनी पारी घोषित करने से पहले 556/7 का विशाल स्कोर बनाया और 304 रनों की बढ़त हासिल की. 

BAN vs SL: बांग्लादेश की टीम में हुई 'टाइगर' की वापसी, 15 मई से शुरू होगी टेस्ट सीरीज 

दूसरी पारी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने खतरनाक यॉर्कर डालकर सनसनी फैला दी. अली ने ग्लॉस्टरशायर के बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी को इतनी खतरनाक यॉर्कर डाली कि मिडिल स्टंप को दो टुकड़ों में तोड़ दिया. यह नजारा ग्लॉस्टरशायर की दूसरी पारी के 25वें ओवर में देखने को मिला जिसका वीडियो लंकाशायर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

अली ने दूसरी पारी में 3 और कुल 9 विकेट चटकाकर ग्लॉस्टरशायर को घुटनों पर ला दिया. उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से लंकाशायर ने ग्लॉस्टरशायर को एक पारी और 57 रनों से शिकस्त दी. केंट के खिलाफ पिछली प्रतियोगिता में अली ने एक के बाद एक पांच विकेट चटका डाले थे. उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते लंकाशायर ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

IND vs SA T20 Schedule: आईपीएल के बाद जारी रहेगा टी 20 का रोमांच, जानिए पूरा शेड्यूल

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

हसन अली काउंटी क्रिकेट लंकाशायर ग्लॉस्टरशायर Hasan Ali