डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने स्टेडियम के निर्माण के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) को दी गई जमीन के बजाय वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.
बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा कि हावड़ा जिले के डुमुरजोला में प्रस्तावित खेल सिटी परियोजना के तहत खेल नगरी में सीएबी को जमीन का एक टुकड़ा दिया गया था. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, उस भूखंड में एक जलाशय है और इसलिए वे उस पर स्टेडियम का निर्माण नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy के नॉकआउट मैचों का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब से शुरू होंगे मुकाबले
बनर्जी ने आगे कहा, सौरव गांगुली ने मुझसे सीएबी को किसी अन्य जगह वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. हम इसपर विचार करेंगे. मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गांगुली ने उनसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर कोई चर्चा नहीं की.
इनपुट भाषा
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: झारखंड के बल्लेबाजों ने मचाया तूफान, नागालैंड के खिलाफ ठोके 880 रन
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.