डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के तूफानी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट (WI VS ENG) के दूसरे दिन शानदार स्टाइल में 5 हजार रन पूरे किए. स्टोक्स ने छक्का ठोक टेस्ट में 5 हजार रन जड़े. स्टोक्स विंडीज के खिलाफ 78वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वह टेस्ट में 170 विकेट भी चटका चुके हैं. इसी रिकॉर्ड के साथ टेस्ट में 5 हजार रन और 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टोक्स पांचवें स्थान पर पहुंच गए.
अल्जारी जोसेफ के उड़ाए होश
स्टोक्स ने 114वें ओवर में अल्जारी जोसेफ के होश उड़ा दिए. तूफान की तरह बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स ने पहली ही गेंद पर करारा चौका ठोक डाला. इस चौके के साथ स्टोक्स और रूट के बीच 100 रन की पार्टनरशिप पूरी हुई.
इसके बाद अगली ही गेंद पर एक बार फिर स्टोक्स का बल्ला बोला और एक्स्ट्रा कवर पर शानदार चौका जमा दिया. आत्मविश्वास से भरे स्टोक्स नहीं रुके अगली ही गेंद पर उन्होंने मिड विकेट पर चौका लगाकर गेंदबाज के पसीने छुड़ा दिए. इसके बाद अल्जारी जोसेफ की छठी गेंद पर बेन स्टोक्स ने लॉन्ग ऑन की ओर छक्का जमाकर टेस्ट में 5 हजार पूरे किए. अल्जारी जोसेफ इस ओवर में बहुत महंगे साबित हुए. उन्होंने 20 रन दिए.
टेस्ट में दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी हैं. रूट को 872 रेटिंग पॉइंट्स प्राप्त हैं. जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में वह पांचवें स्थान पर हैं. टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से पीछे हैं. टेस्ट में स्टोक्स का बैटिंग एवरेज 35 से ज्यादा का है. जबकि वनडे में यह 40 से ज्यादा है. मैच की बात की जाए तो लंच तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 369 रन बनाए. कप्तान जो रूट 151 और बेन स्टोक्स 89 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टेस्ट में 5000+ रन और 150+ विकेट वाले खिलाड़ी
जैक्स कैलिस
गारफील्ड सोबर्स
कपिल देव
इयान बॉथम
बेन स्टोक्स
रूट का 12वां 150 Score
इंग्लिश कप्तान जो रूट का बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12वी बार 150+ स्कोर किया है.