Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ आज दर्ज होगी FIR, पहलवानों का ऐलान 'जेल जाने तक धरना जारी रखेंगे'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 28, 2023, 05:13 PM IST

Wrestlers Protest: पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धरना खत्म नहीं करने का ऐलान किया है.

Wrestlers Press Conference: धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा, दिल्ली पुलिस ने हमारा विश्वास तोड़ दिया है. बृजभूषण को तत्काल जेल में डाल दिया जाना चाहिए.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की लड़ाई रंग लाई है. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (WFI President Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ आज यानी शुक्रवार को FIR दर्ज की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने शीर्ष अदालत को यह जानकारी पहलवानों की तरफ से भाजपा सांसद बृजभूषण पर यौन हमले के आरोपों को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान दी. उधर, धरने पर बैठे बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक आदि पहलवानों ने इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन धरना खत्म करने से इंकार कर दिया है. पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, दिल्ली पुलिस ने अपना विश्वास पहले ही तोड़ दिया है. बृजभूषण को जेल में डाले जाने तक हमारा धरना जारी रहेगा.

पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे नीरज चोपड़ा, कहा- 'खिलाड़ियों को तत्काल मिले न्याय'

'अब सुप्रीम कोर्ट के सामने देंगे सबूत'

पहलवानों ने शुक्रवार शाम 4 बजे जंतर-मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. बजरंग पुनिया ने कहा, दिल्ली पुलिस पर हमें अभी भी विश्वास नहीं है. पुलिस ने अपना विश्वास पहले ही तोड़ दिया है. बृजभूषण को जेल में डाला जाए. जब तक वो उस पद (अध्यक्ष पद) पर रहेंगे, वो जांच को प्रभावित करेंगे. पहले हमने बहुत सारे सबूत दिए हैं. अब जो भी सबूत देंगे, वो सुप्रीम कोर्ट के सामने देंगे. ये लड़ाई इस व्यक्ति को सजा दिलाने की है. उसे सजा मिलनी चाहिए और जेल में डाला जाना चाहिए. ऐसे लोगों से रेसलिंग को बचाना है. 

'धरना जारी रहेगा, हर पद से हटाए जाएं आरोपी'

विनेश फोगाट ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत है, लेकिन धरना जारी रहेगा. हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है, लेकिन आरोपियों को हर एक पद से हटाया जाए. बृजभूषण सिंह अपने पदों का दुरुपयोग कर सकते हैं. जांच प्रभावित हो सकती है. हमें किसी कमेटी पर भरोसा नहीं है. लड़ाई केवर FIR तक की नहीं बल्कि बृजभूषण को सजा दिलाने की है. उसे जेल में डाला जाए. 

'पीएम मोदी से अपील, बृजभूषण को करें बर्खास्त'

विनेश फोगाट ने कहा, मैं पीएम मोदी से नैतिक आधार पर बृजभूषण को सभी पदों से बर्खास्त करने की अपील करती हूं. बजरंग पूनिया ने कहा, अध्यक्ष ही खिलाड़ी का शोषण करते रहेंगे तो खिलाड़ी किसके पास जाएंगे. दिल्ली पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा, मुझे बहुत सारे खिलाड़ियों ने समर्थन दिया है, जो काफी अच्छा लगा.

पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह से प्यार, खिलाड़ियों से तकरार, आखिर WFI विवाद को सुलझाना क्यों नहीं चाहती है सरकार?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.