डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप फाइनल (WTC Final) का पहले दिन का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. कंगारुओं ने तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं और आज दूसरे दिन का खेल होगा. इससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भड़क गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि उन्होंने टीम इंडिया के नंबर वन बॉलर को टीम क्यों प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है.
मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया कि आखिर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा किया था. वहीं अश्विन और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया जबकि अश्विन लंबे प्रारूप में टीम इंडिया के लिए एक विकेट टेकर हैं.
यह भी पढ़ें- पहले दिन का खेल खत्म, ट्रेविड हेड के शतक और स्मिथ की फिफ्टी ने तोड़ी टीम इंडिया की कमर
अश्विन को क्यों नहीं खिलाया?
सुनील गावस्कर ने मैच के पहले दिन कॉमेंट्री करते हुए कहा, "अश्विन के टीम में न होने से मैं हैरान हूं. उनकी बदौलत टीम इंडिया यहां तक पहुंची है. इस विकेट पर अश्विन कोई बड़ा नुकसान नहीं करते. उमेश यादव के स्थान पर अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता था." बता दे कि सुनील गावस्कर के बाद हरभजन सिंह ने भी यही मुद्दा उठाते हुए गावस्कर का सपोर्ट किया है.
तीन विकेट गिरने के बाद पलटा मैच
WTC फाइनल की बात करें तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन जैसे दिग्गज प्लेयर्स सस्ते में चलते बने. इसके बाद डेविड वॉर्नर भी जल्दी ही आउट हो गए थे. मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर की तिकड़ी ने एक-एक विकेट अपने नाम किए लेकिन फिर मैच पलट गया.
यह भी पढ़ें- Steve Smith ने पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को छकाया
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी टिक कर खेली. ऐसे में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 327 रनों का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर खड़ा कर दिया. इसमें स्टीम स्मिथ 95 रनों पर खेल रहे हैं, जबकि ट्रैविस हेड ने शानदार शतक जड़ते हुए अब तक 146 रन बना लिए हैं. स्टीव और हेड की जोड़ी के चलते भारतीय गेंदबाज पस्त पड़ते नजर आए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.