डीएनए हिंदी: टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ओवल की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम की बल्लेबाजी धराशाई हो गई. भारतीय टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह से फेल हो गया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बने पहाड़ जैसे 469 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी फ्लाप रही. इसके बाद आए चेतेश्वर पुजारा से लेकर विराट कोहली तक जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है जो कि फैंस का दिल तोड़ने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 151 रन बनाए टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा. टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाजों में से कोई भी 20 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli हुए आउट तो टूटा अनुष्का का दिल, रिएक्शन हो गया वायरल, देखें वीडियो
टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 71 रनों पर ही चार विकेट खो दिए. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पूरी तरह एक अहम मैच में फिसड्डी साबित हुए. बता दें कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टॉप-4 के सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया लेकिन 20 रन का आंकड़ा कोई भी पार नहीं कर सका.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने 26 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद ही शुभमन गिल भी 5 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद आए दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 25 गेंदों पर 14 रन और विराट कोहली ने 31 गेंदों पर 14 रन बनाकर भारतीय फैंस का आईसीसी के अहम मैच में दिल तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- जिससे थी कांटे की टक्कर उसी 'दुश्मन' के हाथों आउट होकर पवेलियन लौटे Virat Kohli, देखें वीडियो
फॉलोऑन बचाने की चुनौती
बता दें कि फैंस की उम्मीदें अब बस अजिंक्य रहाणे पर ही हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद रहे. अजिंक्य रहाणे के साथ श्रीकर भरत पांच रन बनाकर दूसरी तरफ खेल रहे हैं. गौरतलब है कि भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन से पीछे है और टीम इंडिया के सामने फॉलोऑन बचाने की कठिन चुनौती है. इसके लिए टीम को अभी 119 रन बनाने ही होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.