IPL 2023: यशस्वी जायसवाल के शतक के लिए संजू सैमसन ने किया ऐसा काम कि फैंस ने बताया धोनी 2.0

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 12, 2023, 09:12 AM IST

IPL 2023 KKR vs RR

Yashasvi Jaiswal ने केकेआर के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेल राजस्थान को जिता दिया लेकिन इस दौरान फैंस को एक मोमेंट पर महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.

डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच खेले गए एक मैच के दौरान राजस्थान के फैंस को एक समय पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का एक पुराना वाकया याद आ गया. लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहु्ंच गई. राजस्थान ने केकेआर के खिलाफ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार पारी तो यादगार बन ही गई लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) का एक कारनामा भी लोगों की नजर में आया जिसे देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और इसके लिए वे महेंद्र सिंह धोनी के 9 साल पुराने वाकए को भी याद करने लगे. 

दरअसल, 150 रन का पीछा कर रही राजस्थान की टीम ने आसानी से मैच जीत लिया लेकिन तेज तर्रार अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल अपने शतक से चूक गए. यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में शानदार फिफ्टी लगाकर 47 गेंदों पर 98 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन एक मोमेंट ऐसा आया जब यशस्वी जायसवाल की शतक बनवाने के लिए संजू सैमसन ने वाइड बॉल को भी रोक दिया.

जायसवाल और सैमसन की तूफानी पारी ने राजस्थान को दिलाई धमाकेदार जीत

संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के लिए किया दिलचस्प काम

केकेआर के खिलाफ मैच में राजस्थान को जीत के लिए 12.5 गेंद पर जीतने के लिए 3 रनों की आवश्यकता थी और क्रीज पर राजस्थान संजू सैमसन थे और 94 रन पर खेल रहे यशस्वी नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे.  अपने शतक से 6 रन दूर यशस्वी का शतक बनवाने के लिए गेंदबाज सुयश द्वारा फेंकी गई वाइड बॉल को संजू सैमसन ने रोककर  वैलिड गेंद बना दिया. संजू को पता था कि यदि वाइड पर 1 रन मिलने के बाद यशस्वी का शतक बनाना और मुश्किल हो जाएगा. इसीलिए उन्होंने वाइड बॉल को डक करके वैलिड बना दिया. 

Yashasvi Jaiswal ने ठोकी IPL की सबसे तेज फिफ्टी, सिर्फ इतनी बॉल पर जड़ी पचासा

फैंस का याद आया धोनी और कोहली का वाकया

हालांकि इसके बाद यशस्वी अगले ओवर में आए और अपना शतक नहीं बना पाए. उन्होंने 47 गेंदों में 98 रनों की एक यादगार पारी खेली लेकिन यशस्वी का शतक बनवाने के लिए संजू सैमसन ने जो किया वह फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आया. इस मौके पर लोग 2014 के टी-20 विश्व कप को याद कर रहे हैं जब विराट कोहली के बल्ले से मैच खत्म कराने के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर डक कर दिया था. उस मैच में कोहली ने धमाकेदार 44 गेंदों पर 72 रन की शानदार पारी खेली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.