डीएनए हिंदी: बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में बम धमाका हुआ है, जिस वजह से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि पटना की कोर्ट में बम कानूनी प्रक्रिया के तहत लाया गया था.पटना के एसएसपी मानवीज सिंह ढिल्लों ने बताया कि ASI कदम कुवन मदन सिंह को सीधे हाथ में चोट आई है. इसके अलावा कोई भी घायल नहीं हुआ है. पीरभाहोर थाने के पुलिस इंचार्ज साबी उल हक ने बताया कि कुछ दिन पहले पटना विश्वविद्यालय के पटेल छात्रावास में बारूद बरामद किया गया था. हम आगे की जांच के लिए अनुमति मांगने के लिए इसे अदालत ले गए थे. परिसर में बम रखते ही हुआ धमाका हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हीट की वजह सयह लो इंटेंसिटी ब्लास्ट हुआ.
पढ़ें- बागी शिवसैनिकों को संजय राउत की दो टूक- जहां ठाकरे हैं, वहीं शिवसेना है
पढ़ें- 'अमित शाह मान लेते बात तो...' उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.