Lalu Prasad Yadav से मिलने पहुंचे मनोज बाजपेयी, तेजस्वी यादव ने बताया- 'बिहार की माटी का लाल'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 18, 2022, 02:08 PM IST

लालू यादव से मिले मनोज बाजपेयी

Manoj Bajpayee Lalu Yadav: शनिवार को मनोज बावजपेयी पटना में लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) शनिवार को बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे. लंबे समय से बीमार चल रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) चीफ लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) का हाल-चाल जानने के लिए मनोज बाजपेयी उनके घर पहुंचे. इस मौके पर लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. बाद में तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके मनोज बाजपेयी को 'बिहार की माटी का लाल' बताया. मनोज वाजपेयी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. 

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मनोज बाजपेयी लालू यादव के आगे हाथ जोड़े खड़े हैं. दूसरी तस्वीर में तेजस्वी, मनोज बाजपेयी और लालू यादव बैठक बातचीत कर रहे हैं. लालू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेयी मिलने पहुंचे. आवास पर स्थित गोशाला भ्रमण की इच्छा जताने पर उन्हें गोमाता के दर्शन कराए.'

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड पर पुलिस ने किया बड़ा दावा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बिहार की माटी के लाल,हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध एवं संजीदा अभिनेता पद्मश्री @BajpayeeManoj जी आवास पर मिलने पहुँचे और पिता श्री @laluprasadrjd जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की।

इन्होंने मेहनत व काबिलियत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना बिहार को गौरवान्वित किया है। pic.twitter.com/CMPwwJ624t

मनोज बाजपेयी के लिए तेजस्वी ने किया ट्वीट
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार की माटी के लाल, हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध और संजीदा अभिनेता पद्मश्री मनोज बाजपेयी जी आवास पर मिलने पहुंचे और पिता श्री लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की. इन्होंने मेहनत और काबिलियत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना बिहार को गौरवान्वित किया है.'

यह भी पढ़ें- उद्दव ठाकरे को एक और झटका, दशहरा रैली के लिए एकनाथ शिंदे गुट को मिला बीकेसी मैदान

आपको बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले में दोषी पाया गया था और उन्हें सजा सुनाई गई थी. हाल ही में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव का पासपोर्ट वापस करने की अनुमति दी है. लालू यादव को किडनी संबंधित बीमारी है और उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर जाना है. चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था और विदेश जाने पर रोक लगा दी गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.