Bihar में 200 नील गाय और जंगली सूअरों को मारने का आदेश, बुलाए जाएंगे शूटर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 17, 2022, 12:15 PM IST

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर नील गाय और जंगली सूअर को मारने का आदेश दिया गया है.

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट के आस-पास एरिया में 200 के करीब नील गाय और जंगली सूअर रहते हैं. शूटआउट का आदेश वन विभाग को मिल गया है.

डीएनए हिंदी: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर नील गाय और जंगली सूअर एक पुरानी और बड़ी समस्या रहे हैं. इनको लेकर एयरपोर्ट अधिकारी बार-बार जिला प्रसाशन और राज्य सरकार को सूचना देते रहे हैं लेकिन अभी तक इनका समाधान नहीं हो पाया है. जब से एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू हुईं है, तब से ये जानवर एयरपोर्ट पर और ज्यादा आने लगे हैं. ऐसे में अब इनसे निजात पाने के लिए गोली मारने का आदेश दिया गया है. एयरपोर्ट के आस-पास एरिया में 200 के करीब नील गाय और जंगली सूअर रहते हैं. शूटआउट का आदेश वन विभाग को मिल गया है.

डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट अधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि इन जानवरों को मारने के लिए शॉर्प शूटरों को बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के अंदर नील गाय और जंगली सूअरों के शूट आउट का आदेश वन विभाग को मिल गया है और शॉर्प शूटरों की मदद से इन्हें गोली मारने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया की एयरपोर्ट के अंदर के हालात ठीक नहीं हैं. कभी भी जंगली जानवर एयरपोर्ट के अंदर घुस आते हैं. इन्हें जिंदा पकड़ना या बेहोश कर बाहर निकालना भी संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- प्रेमी से शादी करने के लिए काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, बोली- और कोई रास्ता नहीं था

4 महीने में पकड़ी गई सिर्फ चार नील गाय
अधिकारी ने कहा कि वाइल्ड लाइफ को सूचित कर उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर नील गाय और जंगली सूअर बहुत बड़ा खतरा बने हुए हैं. कई बार नील गाय और जंगली सूअर दौड़त हुए रनवे पर नजर आते हैं. ऐसे में बड़ा हादसा होने का डर रहता है. 

ये भी पढ़ें- चीन की नई चाल, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी डिफेंस एक्पो में उतारे घातक हथियार

सुधीर गुप्ता ने कहा कि 3-4 महीने पहले इन जानवरों को पकड़ने का अभियान चलाया था. इस दौरान कई परेशानियां का सामना करना पड़ा और कुल 4 नील गाय ही पकड़े सके. बता दें कि बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट ने बहुत ही कम समय में उड़ान स्कीम के मामले में कई उपलब्धियां अपने नाम कर ली हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Bihar News Darbhanga Airport Nilgai wild boar Nitish Government