Covid: दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामले, एक दिन में आए 1,300 से ज्यादा केस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 30, 2022, 11:11 PM IST

Delhi में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और आज यहां संक्रमण की दर 8 फीसदी दर पार कर गई है और पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की मौत हो गई है.

डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले (Coronavirus) तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 1,300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में संक्रमण की दर 8 फीसदी से ज्यादा हो गई है जो कि दिल्लीवासियों के लिए एक चिंता की स्थिति है और यहां सक्रिय मामलों की संख्या 4,230 हो गई है. 

दरअसल, दिल्ली में 30 जुलाई को कोरोना के 1,333 न‌ए मामले आए हैं. कोरोना के 3 मरीजों की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 8.39% हो गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के करीब 15,897 टेस्ट किए गए थे. दैनिक केसों की अपेक्षा आज 944 मरीज ठीक हुए हैं.

Eknath Shinde बोले- मुझे पता है कि आनंद दिघे के साथ क्या हुआ, मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा

गौरतलब है कि दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 4,230 सक्रिय मरीज हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 170 है.  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन के नए-नए सब वेरिएंट्स की वजह से दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं.

क्या श्रीलंका की तरह भारत में भी आ सकती है आर्थिक बदहाली? रघुराम राजन ने दिया जवाब

राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर कोविड एक्सपर्ट डॉ. जुगल किशोर के मुताबिक समय के साथ इम्यूनिटी का लेवल कम होता रहता है. ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.5 और BA.2.75 अभी भी मौजूद हैं और तेजी से फैल रहे हैं. इसलिए लोग संक्रमित हो रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.