डीएनए हिंदी: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 24 मई को अपनी महिला साथी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी ने कहा कि आरोपी ने 2011 में अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी थी और तिहाड़ जेल में आठ साल बिताए थे.
24 मई को चर्च रोड के पास एक खाली प्लॉट से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था. इस शव की पहचान के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया था. पुलिस ने बताया है कि आखिरकार मुख्य सड़क से काफी दूरी पर शव की पहचान की गई और केवल स्थानीय निवासियों द्वारा ही देखा जा सकता था.
पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर पर महरौली की दुकान के नाम वाला एक कैरी बैग मिला. हमने महरौली और अन्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया और संदिग्ध को ट्रैक करने में कामयाब रहे. अंतत: शव की पहचान महरौली की एक महिला के रूप में हुईय उसके परिवार ने 22 मई को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
Agnipath Protest बिहार में ही क्यों हो रहा है? जानिए सेनाओं में किस राज्य के कितने जवान करते हैं काम
पुलिस को पता चला कि महिला वसंत कुंज के शांति कुंज इलाके में एक घर में घरेलू सहायिका का काम करती थी. अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया तो उन्होंने अपराध के दिन महिला को एक पुरुष के साथ पाया. इसके बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान वसंत कुंज के मसूदपुर गांव निवासी आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक के साथ उसके संबंध थे. हालांकि, जब महिला ने उसे शादी के लिए मजबूर किया तो उसने उसे मारने का फैसला किया. घटना के दिन युवक नशे में था.
मां के 100वें जन्मदिन पर PM Modi ने लिखा खास ब्लॉग, शेयर की मन की बात और पुरानी PHOTOS
आरोपी महिला को सुनसान जगह पर ले गया, उसके साथ रजामंदी से संबंध बनाए और उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में डीसीपी ने कहा है कि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि काफी समय से महिला के साथ उसके संबंध थे. जब उसने उसे शादी के लिए मजबूर करना शुरू किया, तो उसने उससे छुटकारा पाने की योजना बनाई. डीसीपी ने कहा कि घटना के दिन उसने पहले शराब पी और फिर महिला को साइकिल पर एक जगह ले गया और वहीं ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.