Delhi Metro: येलो लाइन पर चलती ट्रेन के आगे कूदी महिला, सेवाएं हुईं प्रभावित

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 04, 2022, 03:09 PM IST

दिल्ली मेट्रो

Delhi Metro: सूत्रों ने बताया कि येलो लाइन पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन हुडा सिटी सेंटर की ओर जा रही थी कि महिला प्लेटफॉर्म से कूद गई और ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी.

डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के जोरबाग मेट्रो स्टेशन पर चलती मेट्रो ट्रेन के सामने कथित रूप से कूदने और टक्कर लगने से सोमवार को एक महिला यात्री घायल हो गई, जिस वजह से इस लाइन पर मेट्रो सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रहीं. येलो लाइन दिल्ली में समयपुर बादली और हरियाणा के गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर को जोड़ती है. 

सूत्रों ने बताया कि ट्रेन हुडा सिटी सेंटर की ओर जा रही थी कि महिला प्लेटफॉर्म से कूद गई और ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी.

पढ़ें- Delhi Metro के यात्रियों को जल्द ही इस रूट पर मिलेगी बड़ी सौगत, DMRC ने बनाया है खास प्लान!

घटना के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो यात्रियों को सचेत करने के लिए पूर्वाह्न 11 बज कर करीब 20 मिनट पर ट्वीट किया: "येलो लाइन अपडेट - जोर बाग में एक यात्री के ट्रैक पर कूद जाने के कारण केंद्रीय सचिवालय से ग्रीन पार्क तक सेवाओं में देरी हुई. अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं." डीएमआरसी और पुलिस अधिकारियों से आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है. दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे डीएमआरसी ने फिर ट्वीट किया कि सामान्य सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं.

पढ़ें- बदलने वाली है दिल्ली वालों की जिंदगी, मेट्रो का ट्रेवल टाइम होगा एक चौथाई कम

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.