Rains: बारिश से बेहाल हुआ दिल्ली-एनसीआर, आज बंद रहेंगे नोएडा के सभी स्कूल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 23, 2022, 06:44 AM IST

बारिश से बोहाल हुआ दिल्ली-एनसीआर

Delhi NCR Rain Update: भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नोएडा के जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रखे जाएं.

डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार और फिर गुरुवार को जोरदार बारिश (Heavy Rain) हुई. बारिश की वजह से नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों में घंटों जाम (Traffic Jam) लगा रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी जमकर बारिश होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई (Noida DM Suhas L Y) ने शुक्रवार यानी 23 सितंबर को कक्षा एक से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा.

शुक्रवार को नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में हुई जोरदार बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हुई. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर तो कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और शाम को दफ्तर से लौटते लोग घंटों तक सड़क पर ही फंसे रह गए.

यह भी पढ़ें- समुद्र में ताकत बढ़ेगी ताकत, Navy के लिए खरीदी जाएंगी 1,700 Cr. की ब्रह्मोस मिसाइलें

लगातार दो दिनों से हो रही है बारिश
दो दिन तक हुई बारिश के बाद पूरे एनसीआर का तापमान तेजी से गिरा है. दूसरी तरफ फसलों को नुकसान होने की भी आशंका जताई जा रही है. दोनों ही दिन लगातार बारिश होने की वजह से आम लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा और अभी और भी बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

यह भी पढ़ें- Traffic Jam में फंसकर लेट पहुंची महिला वकील, हाई कोर्ट ने तलब कर लिए एसपी ट्रैफिक

गुरुग्राम में भी जारी हुई अडवाइजरी
बारिश के मौसम में स्कूल खुले रहने से बच्चों के जाम में फंसने की आशंका ज्यादा होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. दूसरी तरफ, गुरुग्राम प्रशासन ने भी सभी प्राइवेट दफ्तरों और निजी संस्थाओं को अडवाइजरी जारी की है कि बारिश को देखते हुए वे अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दें जिससे सड़क पर लगने वाले जाम को टाला जा सके.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.