Delhi: टूटा दस साल का रिकॉर्ड, 25 दिन सबसे ज्यादा तपी दिल्ली, तापमान 42 के पार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 13, 2022, 11:45 AM IST

पिछले दस सालों में दिल्ली ने इस बार सबसे ज्यादा हीट वेव देखी है. मौसम विभाग ने पूरे डेटा के साथ डिटेल्स दी हैं.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली के मौसम के हाल को देखकर लग रहा है कि इंद्रदेव इस नगरी को भूल ही गए हैं. बारिश का नामोनिशान नहीं है और इस बार तो इस कदर गर्मी पड़ रही है कि इसने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस गर्मी के मौसम में 25 दिन ऐसे रहे हैं जब तापमान 42 डिग्री के पार रहा. 

पिछले दस सालों में दिल्ली ने इस बार सबसे ज्यादा हीट वेव देखी है. मौसम विभाग के डेटा की मानें तो दिल्ली ने इससे पहले साल 2012 में ऐसी गर्मी देखी थी. उस साल करीब 30 दिन तापमान 42 डिग्री और इससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया था. इस साल यानी कि 2022 में यह हीट वेव का सबसे ज्यादा लंबा पीरयड है. 

यह भी पढ़ें: बढ़ रहा है बिजली का बिल तो ट्राई करें ये खास फैन, देगा एकदम कम पैसे में AC वाली फील  

इससे पहले साल 2010 में करीब 35 दिन भीषण गर्मी पड़ी थी. साल 2021 की बात करें तो 6 दिन ऐसे थे जब तापमान 42 के पार था. बता दें कि इस साल गर्मी जल्दी शुरू हो गई थी. मार्च और अप्रैल से ही गर्मी तेज हो चुकी थी. इस साल का अप्रैल 1951 के बाद सबसे गर्म अप्रैल था. उस वक्त तापमान 40.02 डिग्री तक दर्ज किया गया था और इस बार पारा 42 के पार रहा है.

यह भी पढ़ें: Monsoon Alert: गर्मियों को बोलें बाय-बाय, ये 5 जगहें हैं मानसून के वेलकम के लिए बेस्ट   

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi Weather Weather Update delhi weather today