Delhi Metro Train से सफर करते हैं तो ध्यान रखें, इस खास रूट पर कल एक घंटा नहीं चलेगी ट्रेन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 21, 2022, 08:28 PM IST

Delhi Metro 

दिल्ली में मंगलवार को दोपहर साढ़े 12 से डेढ़ बजे के बीच मेट्रो बंद रहेगी. डीएमआरसी द्वारा ग्रे लाइन रूट पर मरम्मत का काम किया जाएगा.

डीएनए हिंदी: दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो (Metro Train) में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. आप भी इन्हीं में से एक हैं तो यह खबर आप के लिए महत्वपूर्ण है. इसकी वजह मंगलवार को एक घंटे तक मेट्रो ट्रेन बंद रहेगी. डीएमआरसी मेट्रो (DMRC Metro) की स्पीड बढ़ाने से लेकर सर्विस को और बेहतर करने के लिए काम कर रही है. इसी में द्वारका से लेकर ढांसा स्थि​त चार स्टेशनों के बीच स्पीड ट्रायल किया जाएगा. आप को अपने ऑफिस से लेकर गंतव्य स्थान पर पहुंचने में देरी न हो, इसके लिए डीएमआरसी ने इसकी सूचना पहले ही जारी कर दी है. 

डीएमआरसी के अनुसार, मेट्रो की रफ्तार बढ़ाने और मरम्मत पर काम चल रहा है. मेट्रो में यात्रियों को कम से कम समय में गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जा सकें. इसके लिए मेट्रो की टीम काम करती रहती है. मंगलवार को भी डीएमआरसी ग्रे लाइन पर यह ट्रायल करेगी. इसबीच दोपहर साढ़े बारह से डेढ़ बजे तक द्वारका और ढांसा बस स्टैंड के बीच पांच किलोमीटर से अधिक लंबी ग्रे-लाइन पर चार स्टेशन पर मेट्रो सेवा बंद रहेगी. डीएमआरसी ने इसके लिए ट्वीट किया है, जिसमें मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को सर्विस बंद होने के दौरान अपनी यात्रा योजना बनाने की सलाह दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.