डीएनए हिंदी: कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर न्यूज वेबसाइट्स तक एक खबर चला रही हैं कि देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने अपने यहां अपने कोर्सेज की फीस बढ़ा दी है जिसके बाद इस मामले में आलोचनाओं का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं अब इस मामले में डीयू ने आधिकारिक बयान जारी किया है जो कि दूध-का-दूध और पानी-का-पानी करने वाला है.
दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस का दावा करने वाली खबरों को लेकर डीयू ने आधिकारिक बयान जारी किया है. डीयू के आधिकारिक बयान के मुताबिक किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है केवल फीस के स्ट्रक्चर को बदला है. ऐसे में फीस बढ़ने की खबरें बेबुनियाद हैं.
संजय राउत पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! शिवसेना नेता बोले- मर जाऊंगा, नहीं करूंगा समर्पण
डीयू ने बताया है कि पहले 20 कैटेगरी में फीस ली जाती थी जिसे अब 9 कैटेगरी में लिया जाएगा. ट्यूशन फीस समेत किसी भी फीस को नही बढ़ाया गया है. वहीं प्रशासन का कहना है कि DU प्रशासन का फीस बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई विचार नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में DU फीस बढ़ोतरी की चल रहीं खबरें पूरी तरह से गलत और निराधार हैं, DU प्रशासन ने ऐसा कोई आदेश नहीं जारी किया है.
कैश कांड में फंसे झारखंड के 3 विधायकों पर बड़ा एक्शन, कांग्रेस ने पार्टी से किया सस्पेंड
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) में पढ़ने वाले छात्रों की फीस डीयू के सभी छात्रों की फीस में से 100 रुपए की राशि जोड़ कर इस्तेमाल में लाई जाती है जिसे पूरी तरह से कमज़ोर वर्ग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और इस राशि से डेवलपमेंट फीस भी नहीं ली जाएगी जो कि आपके लिए सकारात्मक कदम हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.