Delhi Weather Update: आज शाम से बदल जाएगा राजधानी का मौसम, IMD ने दी ये जानकारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 15, 2022, 01:53 PM IST

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी में आज यानी 15 जून की शाम से हल्‍की बारिश होने के आसार जताए हैं.

डीएनए हिंदी: भीषण गर्मी से तप रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है.  मौसम विभाग के मुताबिक, अब लगातार पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर की पुरवाई हवाएं चलने की संभावना है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकती है.

IMD के अनुसार, आज यानी 15 जून की शाम तक दिल्ली का मौसम बदल सकता है. बीते मंगलवार दिल्ली में एक तरफ जहां लू से राहत रही तो वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी में आज यानी 15 जून की शाम से हल्‍की बारिश होने के आसार जताए हैं.

ये भी पढ़ें- ऐन मौके पर क्यों बदलनी पड़ी पीएम मोदी की Tukaram Pagdi, क्या थे वो विवादित शब्द, जानें पूरा मामला

राजधानी दिल्ली में आज (बुधवार), 15 जून से लेकर 20 जून तक यानी एक पूरे हफ्ते गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं. 

विभाग ने अपने पूवार्नुमान में कहा, राजधानी में करीब एक हफ्ते तक प्री-मॉनसून गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 25 से 27 जून के बीच दिल्ली में मॉनसून पहुंच सकता है. विभाग का कहना है कि मौसम में बदलाव होने से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ निजात मिल सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते कल न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Viral: घर में कॉकरोच पालने के बदले 1.5 लाख रुपये दे रही है कंपनी! जानिए क्या है मामला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Weather Update Delhi Weather Update delhi weather today delhi temperature today delhi weather forecast