डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार लगातार भ्रष्टाचार के मामलों में घिरती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) से लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ CBI ने केस दर्ज कर रखा है. वहीं अब 1,000 बसों की खरीद-फरोख्त को लेकर भी भ्रष्टाचार के मामले में सरकार घिरती जा रही है और CBI ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, दिल्ली सरकार द्वारा 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बड़ा विवाद हुआ है. इसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के संदर्भ पर जांच दर्ज की गई है. वहीं दिल्ली सरकार ने बीजेपी औऱ मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
डिप्टी सीएम की कुर्सी छोड़कर BJP के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे केशव प्रसाद मौर्य? ट्वीट में दिया बड़ा संकेत
गौरतलब है कि DTC द्वारा बसों की खरीद के वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) में ‘भ्रष्टाचार’ का मामला इस साल मार्च में दिल्ली विधानसभा में भाजपा द्वारा उठाया गया था. इसके बाद उपराज्यपाल ने अनिल बैजल ने मामला केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच के लिए भेज दिया था.
मनीष सिसोदिया नहीं इन 8 लोगों के खिलाफ CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस
वहीं इस मामले में अधिकारियों ने बताया है कि उपराज्यपाल ने मामले को विचार के लिए गृह मंत्रालय के पास भेजा था. उन्होंने कहा कि शिकायत में आरोपों का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच पहला कदम है कि क्या वे प्रथमदृष्टया प्राथमिकी के योग्य अपराध का इशारा करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.