डीएनए हिंदी: जून के खत्म होने से पहले-पहले मानसून राहत देता दिख रहा है. 15 जून (बुधवार) की रात राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश ने लू के थपेड़े झेल रहे दिल्ली-एनसीआर वालों को कुछ राहत दी है. यह बारिश केवल दिल्ली-एनसीआर नहीं आसापास के कई इलाकों में हुई. इसकी वजह से कई इलाकों में बत्ती भी गुल हो गई.
आगे की बात करें तो राजधानी दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16-17 जून को बारिश का अनुमान है. नॉर्थ पंजाब में भी 16 जून को हल्की बारिश हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 और 17 जून को बरसात होगी. इनके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश होगी.
यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi की मां को 100वें बर्थडे का गिफ्ट, हीराबेन के नाम पर होगा इस सड़क का नाम
आने वाले 3-4 दिनों में पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. झारखंड और बिहार में प्री मॉनसून गतिविधियों के चलते हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. यूपी में 20 से 25 जून के बीच मॉनसून दस्तक देगा. वहीं मध्य प्रदेश में 20 जून को मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है. इसके अलावा बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 16 जून तक मानसून की एंट्री हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: President Election: बीजेपी-कांग्रेस नहीं तय कर पाई नाम, 'लालू यादव' समेत 11 लोगों ने भरा पर्चा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.