डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया के जरिए तेजी से मशहूर हुए बागेश्वर धाम के धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री की सभाओं में भारी भीड़ जुटती है. उनकी एक ऐसी ही सभा में एक बड़ा हादसा हुआ है. मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहंगाव और मौ के बीच स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम में बीते एक सप्ताह से धार्मिक आयोजन चल रहे हैं और तीन दिन से यहां बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री के प्रवचन और दरबार भी चल रहा है और आज यहां आई भीड़ में भगदड़ मच गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री की सभा मे भाग लेने लाखों लोगों की भीड़ रोज जुट रही है. आम लोगों के साथ-साथ राजनेता और प्रशासनिक अफसर भी पहुंच रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी सोमवार को यहां आए थे लेकिन मंगलवार यानी आज सुबह दर्शन के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी थी और इस दौरान मंदिर में गेट पर इतनी भीड़ हुई कि धक्का-मुक्की शुरू हो गई.
Go First की फ्लाइट में हुई देरी तो यात्रियों ने लगाए 'हाय-हाय' के नारे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस धक्का मुक्की से शुरू हुई भगदड़ के चलते अनेक लोग गिर गए. फिर उनके ऊपर भीड़ चढ़ गई. इस भगदड़-सी स्थिति में एक बड़ा हादसा भी हुआ है और भीड़ में कुचले जाने की वजह से एक महिला की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इस मामले में मृतक के बेटे राम बंसल ने आयोजकों और प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जितनी भीड़ है, उस हिसाब से इंतजाम नहीं थे जिससे बड़ी दुर्घटना हुई है.
Gujarat Election 2022: क्या है TLC प्लान, जिससे गुजरात में विद्रोह रोक रहे अमित शाह
आपको बता दें कि दंदरौआ सरकार पर बीते एक सप्ताह से धार्मिक आयोजन चल रहे हैं 3 दिन पहले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री यहां पहुंचे और अब उनकी कथा चल रही है. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर सोमवार को आए थे और वे भी यहां दर्शन करके गए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विधायक यहां आ रहे हैं. इस बीच यहां प्रशासन ने खास इंतजाम नहीं किए थे जिससे भगदड़ मच गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.