डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक गांव में रविवार दोपहर निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए.
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) राजेश तिवारी ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर सिलवानी थानाक्षेत्र के चंदन पिपरिया गांव में हुई. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन मकान की दीवार बारिश, आंधी और तूफान के बीच सटे हुए कच्चे मकान पर गिर गए. जिससे उसके नीचे खड़े 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme पर बवाल के बीच वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू, अब तक आए 56 हजार एप्लीकेशन
2 लड़की और 2 लड़कों की मौत
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मलबे में दबे सभी 8 लोगों को निकालकर तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दो लड़कियों और दो लड़कों को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य चार को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Crisis: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिंदे गुट, डिप्टी स्पीकर के नोटिस के खिलाफ दायर की याचिका
उन्होंने कहा कि मृतकों में अखलेश अहिरवार (22), संध्या अहिरवार (8), आशीष अहिरवार (5) और पूनम अहिरवार (14) शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.