डीएनए हिंदी: नोएडा पुलिस (Noida Police) ने दो लोगों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी की चार करोड़ रुपये की संपत्ति रविवार को कुर्क कर ली. आरोपी ने पिछले साल भरी पंचायत में दो लोगों की हत्या कर दी थी.
ये घटना नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की है. डीसीपी (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि गिरधरपुर गांव में रहने वाले सुरेश और अमित की आठ फरवरी 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामला सुनवाई योग्य है या नहीं? तीन मामलों पर सुनवाई शुरू, फोटो-वीडियो भी आएंगे सामने
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने भरी पंचायत में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था और बाद में इस घटना के गवाह और मृतकों के चाचा प्रेम सिंह की भी हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- Sidhu Musewala Murder Case: तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने इन संपत्तियों को किया जब्त
उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की थी. डीसीपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी देवेंद्र चंदेला की चार करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति गैंगस्टर कानून की धारा 14 (1) के तहत कुर्क कर ली गई है. जिसमें आरोपी देवेंद्र चंदेला द्वारा संचालित एक स्कूल, एक कार, विभिन्न जगहों पर स्थित आठ भूखंड और खेती की जमीन शामिल है.
ये भी पढ़ें: सावधान: जुलाई-अगस्त में फिर बढ़ सकता है बिजली संकट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.