NIA का बयान- आतंकी संगठन से नहीं जुड़े हैं उदयपुर हत्याकांड के आरोपी, यह सिर्फ़ मीडिया का अनुमान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 30, 2022, 05:51 PM IST

कन्हैया लाल के आरोपी

Udaipur Murder Case Accused: एनआईए ने कहा है कि उदयपुर के कन्हैया लाल तेली की हत्या करने वाले आरोपी किसी आतंकी संगठन से जुड़े नहीं थे. ऐसी खबरें सिर्फ़ मीडिया का अनुमान हैं.

डीएनए हिंदी: उदयपुर के कन्हैया लाल तेली हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder Case) के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बारे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बयान दिया है. एनआईए ने कहा है कि प्राथमिक जांच के हिसाब से ऐसा लगता है कि ये दोनों आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज़ अत्तारी किसी आतंकी संगठन से नहीं जुड़े हैं, इस तरह की चर्चा सिर्फ़ मीडिया के अनुमानों के हिसाब से हो रही है. एनआईए ने यह भी कहा है कि इन आरोपियों को जयपुर की एनआईए (NIA) कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन आरोपियों से पूछताछ भी राजस्थान में ही होगी.

एनआईए ने अपने बयान में कहा है, 'कन्हैया लाल तेली की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए रिजाज़ अत्तारी और गौस मोहम्मद को आज शाम तक या कल तक जयपुर की स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन दोनों से राजस्थान में ही पूछताछ की जाएगी. इन्हें दिल्ली नहीं ले जाया जाएगा.'

यह भी पढ़ें- गम में डूबा कन्हैयालाल का परिवार, बेटे ने कहा- 'कभी नहीं जाएंगे उस दुकान पर'

आरोपियों के ग्रुप में शामिल हो सकते हैं और भी लोग
आतंकी संगठनों से इन आरोपियों के लिंक के बारे में एनआईए ने कहा, 'इन आतंकियों के ग्रुप से जुड़े और लोग भी हो सकते हैं. हो सकता है कि इस मामले में सिर्फ़ यही दो लोग न हों. यह ग्रुप और भी बड़ा हो सकता है. शुरुआती जांच में पता चला है कि इस मामले में आतंकी संगठन का हाथ नहीं है लेकिन एक छोटा ग्रुप इस घटना के लिए जिम्मेदार है.'

यह भी पढ़ें: Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड के बीच नूपुर शर्मा पर भड़कीं ममता बनर्जी

लगातार चर्चाएं हैं कि ये दोनों आरोपी किसी आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं. इस मुद्दे पर एनआईए ने कहा है, 'कुछ मीडिया समूह इस तरह की खबरें चला रहे हैं कि इन आरोपियों का संबंध किसी आतंकी संगठन से है, लेकिन ऐसी चर्चा सिर्फ़ अनुमानों के आधार पर हो रही है.' एनआईए ने यह भी बताया कि आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों की अगुवाई में 10 सदस्यों की एनआईए टीम इस मामले की जांच कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.