डीएनए हिंदी: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज पंजाब में एक जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा कर दी है. पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में एक जुलाई से हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. पंजाब में पिछले कई हफ्तों से 300 यूनिट बिजली फ्री करने की तैयारी चल रही है. इससे पहले मान ने पंजाब के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.
आम आदमी पार्टी का पिछले विधानसभा चुनाव में यह सबसे बड़ा वादा था. इसके तहत हर उपभोक्ता को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जानी है. आज भगवंत मान सरकार को एक महीना पूरा हो रहा है. भगवंत मान ने 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
इस एक महीने के दौरान सीएम भगवंत मान ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं-
- एंटी करप्शन हेल्पलाइन 9501200200 की शुरुआत
- 25 हजार नई सरकारी नौकरियों का ऐलान
- 35 हजार ठेका आधारित कर्मचारी पक्के होंगे
- प्राइवेट स्कूलों को फीस ना बढ़ाने के निर्देश
-एक विधायक- एक पेंशन
-23 मार्च को शहीदी दिवस पर सरकारी अवकाश
यह भी पढ़ें-Elon Musk की ट्विटर खरीदने की चाहत को लगा बड़ा झटका, सऊदी के राजकुमार ने ठुकराया ऑफर
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.