Chennai Double Murder अमेरिका से लौटे पति-पत्नी की हत्या कर नौकर ने चुराया 5 करोड़ का सोना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 09, 2022, 11:40 PM IST

मृतक पति और पत्नी

Chennai Double Murder अमेरिका से लौटे कपल की बेरहमी से हुई हत्या से पूरा शहर सन्न है. घर का नौकर मालिकों का मर्डर कर 5 करोड़ का सोना ले फरार हो गया.

डीएनए हिंदी: शनिवार को अमेरिका से चेन्नई लौटे पति-पत्नी की उनके घरेलू सहायकों ने ही पैसों के लालच में बेरहमी से हत्या कर दी. मृतकों की पहचान श्रीकांत (60) और उनकी पत्नी अनुराधा (55) के तौर पर हुई है. श्रीकांत पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 करोड़ की कीमत के जेवर और कैश बरामद कर लिया है.

नेपाल भागने की फिराक में थे हत्यारे
पुलिस के मुताबिक आरोपी नौकर कपल के घर से चुराए 5 करोड़ रुपये लेकर नेपाल भागने की फिराक में थे. पुलिस ने दोनों को आंध्र प्रदेश से धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से कपल के लूटे पांच करोड़ रुपये की मूल्य के जेवरात समेत  9 किलो सोना जब्त किया है. डबल मर्डर केस में 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: Crime News: महिला ने बॉयफ्रेंड को चाकुओं से गोदकर मारा फिर काटकर फेंका पेनिस

पति-पत्नी की हत्या कर लाश दबा दी थी 
आरोपियों ने हत्या की साजिश सोच-समझकर की थी. उन्हें शक था कि घर में 40 करोड़ के करीब कैश है क्योंकि मृतक सीए ने हाल ही में रीयल स्टेट में एक बड़ी डील की थी. पति-पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपियों ने लाश को चेन्नई के बाहर उनके फॉर्म हाउस में दबा दिया था. दंपति की हत्या का राज बेटी के फोन की वजह से खुला. अमेरिका में रह रही बेटी का जब अपने पैरेंट्स से संपर्क नहीं हो सका तो उसने पुलिस और रिश्तेदारों को सूचना दी थी. इसके बाद जांच में हत्या के राज से पर्दा उठा. 

आंध्र प्रदेश से आरोपी अरेस्ट 
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अहम फॉरेंसिक सबूतों की जांच की. इसके बाद शक घर के नौकर और ड्राइवर कृष्णन पर गया जो फरार था. आंध्र प्रदेश के ओंगल से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसने दोस्त रवि के साथ मिलकर साजिश को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: अब Tomato Fever का कहर, 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर मंडरा रहा खतरा

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.