CM Bhagwant Mann का बड़ा ऐलान, पंजाब में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी की मौत पर मिलेगा एक करोड़ का मुआवजा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 21, 2022, 12:55 PM IST

पंजाब सीएम भगवंत मान ने पुलिसकर्मियों की मौत पर मुआवजे का बड़ा ऐलान किया है.

पंजाब में सीएम भगवंत मान ने पुलिसकर्मियों की पुरानी मांग को पूरा कर दिया है. उन्होंने मुआवजे को लेकर ऐलान कर दिया है. 

डीएनए हिंदीः पंजाब में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब पुलिस को दी अपनी गारंटी को पूरा कर दिया है. अब पंजाब में किसी भी पुलिसकर्मी की मौत पर एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. सीएम भगवंत मान ने इसका ऐलान कर दिया है. पंजाब सरकार की ओर जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भगवंत मान ने मादक पदार्थ, आतंकवाद, अवैध खनन, भ्रष्टाचार के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ कतई सहन नहीं करने और जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया. 

यह भी पढ़ेंः Qamar Javed Bajwa के बाद कौन बनेगा पाकिस्तान की सेना का प्रमुख, ये चार जनरल हैं बड़े दावेदार

पुलिस कल्याण कोष में भी इजाफा
सीएम भगवंत मान ने पुलिसकर्मियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है. पुलिस कल्याण कोष को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये करने की घोषणा की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पंजाब पुलिस को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए अपने बेहतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया.

यह भी पढे़ंः Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में चलेगा बुलडोजर या जारी रहेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

चुनाव में किया था वादा
चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब के पुलिसकर्मियों के वादा किया था कि अगर किसी भी पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत होगी तो उसे एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. यह फैसला दिल्ली सरकार के कदम के बाद उठाया गया है. बता दें कि दिल्ली में भी किसी पुलिसकर्मी की मौत के बाद एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाता है.  

UP Board: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का बदलेगा पैटर्न, ग्रेजुएशन में लागू किया जाएगा Grading System

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

पंजाब भगवंत मान