Maharashtra Crisis: बागी नेताओं पर CM उद्धव ठाकरे का बड़ा एक्शन, 9 मंत्रियों से छीने विभाग, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 27, 2022, 05:53 PM IST

सीएम उद्धव ठाकरे

Maharashtra Political Crisis: बागी नेता एकनाथ शिंदे का शहरी विकास, लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) मंत्रालय सुभाष देसाई को दिया गया है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम ने सोमवार को एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी मंत्रियों के विभाग छीन लिए. उनकी जगह दूसरे मंत्रियों को चार्ज दिया गया है. इस संबंध में महा विकास अघाडी (MVA) की ओर से कहा गया है कि 'जनता के हित के काम ना रुके' इसलिए मंत्रियों के खातों में बंटवारे में बदलाव किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे का शहरी विकास, लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) मंत्रालय सुभाष देसाई को दिया गया है. वहीं, गुलाबराव रघुनाथ पाटिल का जलपूर्ति और स्वच्छता विभाग अनिल दत्तात्रेय परब, कृषि और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग संदीपन आसाराम भुमारे को दिया गया है. जबकि बागवानी विभाग और उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग आदित्य ठाकरे को सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: 'विधायकों की जान को है खतरा', शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दी दलील

राज्यमंत्री के विभागों में भी फेरबदल


सरकार में अब सिर्फ 4 कैबिनेट मंत्री
महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार में अब सिर्फ कैबिनेट मंत्री हैं. जिनमें सीएम उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अनिल परब और सुभाष देसाई शामिल हैं. आदित्य ठाकरे को छोड़कर शेष तीन विधान परिषज के सदस्य हैं. शिवसेना के अगुवाई वाली एमवीए सरकार में बगावत से पहले पार्टी के 10 कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री थे. सभी चार राज्य मंत्री बागी होकर एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी के होटल में डेरा डाले बैठे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Maharashtra maharashtra political crisis uddhav thackeray Eknath Shinde