महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 7 दिन में 16 मरीजों की मौत, एक दिन में 4,004 नए केस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 19, 2022, 11:50 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स चिंता जाहिर कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,004 नए केस सामने आए.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) की बढ़ती रफ्तार ने टेंशन बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,004 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कोरोना से होने वाली मौतें भी चिंता का कारण बनी हुई हैं. राज्य में सात दिन में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को भी एक मरीज की मौत हो गई.

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स चिंता जाहिर कर रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 79,35,749 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,47,886 मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में एक दिन पहले संक्रमण के 3,883 मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Agnipath Protest: फेक न्यूज को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन, 35 WhatsApp ग्रुप बैन

मुंबई में 2,087 आए सामने
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 23,746 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 77,64,117 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. मुंबई से रविवार को संक्रमण के 2,087 मामले सामने आए थे.

देश में 12,899 नए मामले सामने आए
वहीं, देश की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 12,899 नए मामले सामने आए. इसी के सात देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,96,692 हो गई. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 72,474 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,24,855 हो गई.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! इस साल के अंत तक ESI योजना पूरे देश में होगी लागू, जानिए इसके फायदे

संक्रमण दर 2.89%  पहुंची
मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 72,474 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.17 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.62 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,366 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 2.89 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,26,99,363 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.