Covid: दिल्ली में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, संक्रमण दर 5 प्रतिशत के पार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 30, 2022, 10:38 PM IST

Coronavirus cases in Delhi

Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के 1,520 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,075 हो गई है.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को नई दिल्ली में कोविड-19 के 1,520 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई. वहीं संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गई.

राजधानी नई दिल्ली में कोविड-19 के 1,520 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,075 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,175 हो गई है. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,607 नए मामले सामने आये थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी. 

पढ़ें- Patiala Clashes: हरिश सिंगला को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को घर पर पृथकवास में मरीजों की संख्या 4,044 है. दिल्ली के अस्पतालों में कोविड​​​​-19 रोगियों के लिए 9,586 बिस्तर हैं और उनमें से 154 (1.61 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं.

पढ़ें- Indian Railway ने दी गुड न्यूज! इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अनरिजर्व कोच

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Covid 19 coronavirus cases in delhi