डीएनए हिंदी: पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की घटना हुई है. गोलीबारी में अब तक 2 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. फायरिंग के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की घटना हुई है. इसमें 2 लोग घायल हुए हैं. गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. फायरिंग के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. फायरिंग क्यों की गई है और इसके पीछे किसी गैंग का हाथ है जैसे एंगल की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Tajinder Pal Bagga Warrant: बीजेपी नेता की मुश्किलें बढ़ीं, मोहाली कोर्ट ने जारी किया वारंट
जहांगीरपुरी में भी हुई थी फायरिंग
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पश्चिम दिल्ली में फायरिंग की ये घटना 16 अप्रैल को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई झड़पों के कुछ हफ्तों बाद सामने आई है. इस हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोग घायल हुए थे. इस दौरान पथराव के बाद कुछ कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था. एक शख्स की हालत काभी गंभीर बताई जा रही है.
आपसी रंजिश हो सकती है वजह
घटना के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं. इस फायरिंग की घटना में 2 लोगों को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि ये गनफाइट आपसी रंजिश के चलते हुई है. घायलों के नाम अजय चौधरी और जस्सा चौधरी हैं। अजय चौधरी काशोपुर मंडी के अध्यक्ष हैं.
यह भी पढ़ें: Tajinder Bagga Arrest: पिता का दावा, 'बेटे को घसीटकर ले गई पुलिस, मुझे मुक्का मारा'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.