डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को 5-6 गोदामों में आग लग गई. फिलहाल घटना के कारण के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इन गोदामों में करोड़ो रुपये का माल रखा गया था. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पूरे दमखम के साथ आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. बताया गया है कि यह आग पुणे के कोंढवा के परगे नगर (Parge Nagar) इलाके में लगी है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.