Bihar: पैसे की परेशानी में उजड़ा परिवार, घर में फंदे से लटककर 5 लोगों ने दी जान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 05, 2022, 05:08 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

पुलिस (Police) ने बताया कि मृतक मनोज ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था. परिवार को पालने के लिए उसने कई समूहों से कर्ज भी लिया था.

डीएनए हिंदी: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने फंदे से लटकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. मामला विद्दापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर गांव का है. मृतकों में 65 साल की बुजुर्ग से लेकर 7 साल का बच्चा तक शामिल है. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार ने खुदकुशी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 42 वर्षीय मनोज झा, 38 वर्षीय सुंदर मणि, 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सीता देवी, 10 वर्षीय सत्यम और 7 साल के शिवम के रूप में हुई है. शुरूआती जांच में पता चला है कि सबने बारी-बारी से फांसी लगाई है. घर के सारे सामान जस के तस पड़े हुए हैं, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी के साथ कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की गई थी. फिलहाल पुलिस खुदकुशी और हत्या दोनों एंगल जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद एक्शन, BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पार्टी से सस्पेंड

घर में फंदे से लटका मिला पांचों का शव
जानकारी के मुताबिक, मनोज झा अपनी पत्नी सुंदर मणि, मां सीता देवी और बच्चों शिवम एवं सत्यम के साथ इस घर में रहता था. जबकि मनोज के दो बेटियां भी हैं. जिनकी शादी हो गई है. इनमें से एक बेटी निभा कुछ दिन पहले ही मायके आई थी. निभा ने बताया कि वह और उसका पति दूसरे कमरे में सोए हुए थे. जब वह सुबह उठी तो देखा दूसरे कमरे में पांच लोगों के शव लटके हुए थे. शव देखते ही उसने चीखना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब पुलिस को मिला नया सुराग! पेट्रोल पंप की पर्ची से मिली यह जानकारी

कर्ज की बात आई सामने
मनोज ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था. परिवार को पालने के लिए उसने कई समूहों से कर्ज भी लिया था. आमदनी के हिसाब से देनदारी को चुकाते थे, मगर उतनी आमदनी नहीं हो पाती थी. बताया जा रहा है कि कर्ज का बोझ और पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने में असफल रहने की वजह से मनोज झा बेहद परेशान थे. आशंका जताई जा रही है कि मुश्किल आर्थिक हालत की वजह से उन्होंने घर में फंदे से लटकरर परिवार के साथ जान दे दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bihar Crime Bihar News police Suicide Crime