उदयपुर हत्याकांड के बाद फरमान, मुस्लिम फेरीवालों से खरीदा सामान तो लगेगा ₹5,100 जुर्माना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 04, 2022, 10:24 AM IST

सांकेतिक तस्वीर

लेटर पैड पर लिखा है अगर किसी को मुस्लिम विक्रेताओं से सामान खरीदते देखा गया, तो उस पर 5,100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और वह राशि 'गौशाला' में इस्तेमाल होगी.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती हत्याकांड के बाद देशभर में लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है. लोग हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच गुजरात (Gujarat) में एक लेटर पैड वायरल हो रहा है. लेटर में मुस्लिम दुकानदारों और फेरीवालों से कुछ भी सामान नहीं खरीदने का फरमान जारी किया गया है. अगर किसी को मुस्लिम विक्रेताओं से सामान खरीदते देखा गया तो उस पर 5,100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

हालांकि, इंटरनेट पर लेटर पैड वायरल होने पर प्रशासन ने सफाई दी है. प्रशासन ने कहा कि बनासकांठा जिले कि वाघासन समूह की ग्राह पंचायत के लेटर पैड पर मुस्लिम विक्रेताओं से सामान नहीं खरीदने का जो निर्देश जारी किया गया वो आधिकारिक नहीं है.

ये भी पढ़ें- Amravati Chemist Murder: उमेश कोल्हे से आरोपी यूसुफ खान को 2 लाख रुपये की दवाएं ली थी उधार, 15 साल से थी दोस्ती

सामान खरीदने वाले पर लगेगा 5,100 जुर्माना
इस लेटर पैड को 30 जून 2022 को लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि 18 जून को राजस्थान से उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की  निर्मम हत्या के बाद यह नियम लागू किया गया है. पत्र पर सरपंच के 'हस्ताक्षर' के साथ मुहर भी है. पांच सदस्यों ने पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें एक नाम गुजराती में पटेल जेठाभाई लिखा है. लेटर में कहा गया है कि अगर किसी को मुस्लिम विक्रेताओं से सामान खरीदते देखा गया, तो उस पर 5,100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और जुर्माना राशि का इस्तेमाल 'गौशाला' के लिए किया जाएगा.

सरपंच ने पत्र लिखने से किया इंकार
इस मामले में जब सरपंच पटेल माफीबेन वीराभाई से संपर्क किया गया तो उनके पति वीराभाई पटेल ने कहा, "मेरी पत्नी पिछले नवंबर से अब सरपंच नहीं है."उन्होंने कहा, "मैं भी ग्राम प्रशासन का सदस्य हूं. हममें से किसी ने भी वह पत्र नहीं लिखा है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसे किसने लिखा और हस्ताक्षर किया और मुहर लगाई. हमारे गांव में पटेल जेठाभाई नाम का कोई नहीं है. कोई हमारी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है."

ये भी पढ़ें- Indigo Flights: लोग फ्लाइट का उड़ने का करते रहे इंतजार, IndiGo का स्टाफ हो गया भर्ती में व्यस्त, DGCA ने मांगा जवाब

कांग्रेस ने जताया विरोध
अधिसूचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बनासकांठा के थराड निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गुलाब सिंह राजपूत ने कहा, "भारत एक लोकतांत्रिक देश है और कोई भी इस तरह का 'फरमान' जारी नहीं कर सकता. यह सत्ता और पद का दुरुपयोग है."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.