Liquor sale in Delhi-Gurugram: दिल्ली में रात में 3 बजे तक तो हरियाणा में 24×7 परोसी जाएगी शराब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 07, 2022, 05:29 PM IST

सांकेतिक चित्र

दिल्ली के बाद अब हरियाणा सरकार ने शराब लाइसेंस की नीति में बड़ा बदलाव किया है. प्रदेश में पब और रेस्ट्रॉन्ट के पब राज्य में 24×7 खुले रह सकते हैं. 

डीएनए हिंदी: दिल्ली से सटे हरियाणा ने भी अपनी शराब लाइसेंस की नीति में बदलाव किया है. प्रदेश सरकार ने अब राज्य के पबों और रेस्ट्रॉन्ट को 24×7 खोलने की अनुमति दी है. हालांकि, पब खोलने या शराब पड़ोसने का फैसला पब और रेस्ट्रॉन्ट अपने स्तर पर ले सकते हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली में 3 बजे तक शराब बिक्री की अनुमति से मुकाबला करने के लिए प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है. इससे प्रदेश के राजस्व में वृद्धि की भी उम्मीद की जा रही है.

12 जून से लागू होगी नई नीति
राज्य में नई शराब नीति 12 जून से लागू होगी. नई शराब नीति लागू होने के बाद शराब की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है. पब और रेस्तरां को 24×7 खोलने का निर्णय रेस्ट्रॉन्ट और पब मालिक खुद करेंगे. हरियाणा सरकार नई शराब लाइसेंसिंग नीति के तहत अपने पड़ोसी राज्य दिल्ली की आबकारी नीति से मुकाबला करना चाहती है.

ये भी पढ़ें: Bihar: पापा करते हैं रेप, मां भी नहीं सुनती... Video बना न्याय के लिए थाने पहुंच गई बेटी

दिल्ली के बाद हरियाणा सरकार ने बदली नीति
शराब की बिक्री पर उत्पाद शुल्क और मूल्य वर्धित कर (वैट) को भी कम किया गया है. नई शराब लाइसेंसिंग नीति लागू होने के बाद हरियाणा में बार और रेस्ट्रॉन्ट अब चौबीसों घंटे काम कर सकते हैं. इसके अलावा, अतिरिक्त शराब लाइसेंस शुल्क का पेमेंट करने वाले आउटलेट के लिए समय की कोई सीमा नहीं होगी. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में बदलाव के बाद हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है.

शराब तस्करी पर लगेगी लगाम?
कहा जा रहा है कि दिल्ली में शराब ज्यादा सस्ती होने से अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई थी. इससे सरकार को नुकसान भी हो रहा था. माना जा रहा है कि इसके चलते यह फैसला लिया गया है. देशी और अंग्रेजी शराब के रेट में सरकार ने कमी की है.

ये भी पढ़ें- Liquor Sale in Delhi: अरविंद केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब रात के 3 बजे तक बिकेगी शराब

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Liquor law haryana liquor law delhi liquor law Delhi Gurugram