डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) के होशियारपुर में 300 फीट गहरे बोरवेल (borewell) में गिरे 6 साल के ऋतिक को नहीं बचाया जा सका. सेना और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने 8 घंटे बाद मासूम को बोरवेल से बाहर निकाला.जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. NDRF की टीम ने दोपहर करीब 2.30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया था.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये फौरी राहत देने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं. सीएम ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की और कहा कि भगवान पीड़ित परिवार को दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे. इससे पहले मुख्यमंत्री सुबह ट्वीट किया था, 'होशियारपुर में 6 साल का ऋतिक बोरवेल में गिर गया है. जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक वहां मौजूद हैं. रेस्क्यू ऑरेशन चल रहा है. मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में बना हुआ हूं.'
ये भी पढ़ें- Delhi: क्या अब कुतुब मीनार में होगी खुदाई? संस्कृति मंत्रालय का Iconography कराने के निर्देश
बोरवेल से निकाले से 1 घंटा पहले हुई मौत
डॉक्टरों ने कहा कि ऋतिक की मौत बोरवेल से निकालने से करीब एक घंटे पहले हो चुकी थी. उसका शरीर अकड़ चुका था. मासूम को अंबुबैग से सांस देने की कोशिश भी की गई, इंजेक्शन भी लगाए लेकिन बॉडी में कोई हरकत नहीं हुई. इसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.
300 फीट गहरे गड्डे में गिरा था ऋतिक
घटना होशियारपुर (Hoshiarpur) के गदरीवाला गांव की है. यहां रविवार सुबह करीब 9 बजे बच्चा अपने घर से कुछ दूर खेल रहा था. तभी एक आवारा कुत्ता उसके पीछे भागने लगा. खुद को बचाने के चक्कर में बच्चे ने भी घर की तरफ दौड़ लगा दी, तभी उसका पैर फिसल गया और असंतुलित होकर खुले बोरवेल में घिर गया. बताया जा रहा है कि ये बोरवेल 300 फीट गहरा था. जिसमें बच्चा करीब 200 फीट नीचे जाकर फंस गया था.
ये भी पढ़ेंः Places of worship act का क्या है सेक्शन-4 जिससे ज्ञानवापी और मथुरा को मिल सकती है राहत?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.