'हमें आप पर अभिमान है...' MNS प्रमुख राज ठाकरे ने की देवेंद्र फडणवीस की तारीफ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 01, 2022, 08:49 PM IST

मनसे प्रमुख राज ठाकरे. (तस्वीर- PTI)

राज ठाकरे ने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि आप मुख्यमंत्री बनकर दोबारा लौटकर आओगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कभी-कभी पार्टी के निर्देशों को स्वीकार करना पड़ता है.'

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे  (Raj Thackeray) महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री पद स्वीकार करने के लिए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की है. राज ठाकरे ने फडणवीस को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि आप मुख्यमंत्री बनकर दोबारा लौटकर आओगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कभी-कभी पार्टी के निर्देशों को स्वीकार करना पड़ता है. इसे हर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और नेता को याद रखना चाहिए.'


इससे पहले गुरुवार को राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे को बधाई दी थी. ठाकरे ने शिंदे को सतर्क रहने और सोच समझकर कदम उठाने की नसीहत दी थी. उन्होंने अपने संदेश में लिखा था, 'महाराष्ट्र के सीएम पद का उत्तरदायित्व आप स्वीकार कर रहे हैं, इस बात की हमें खुशी है. यह सुअवसर आपको मिला है. खुद के कर्तव्य से आप इसे सिद्ध करेंगे, ऐसी आशा है. सतर्क रहिए और सोच-विचारकर कदम उठाइये. पुन: आप का अभिनंदन.'

 


एकनाथ शिंदे ने कल ली CM पद की शपथ
बता दें कि शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शाम साढ़े सात बजे के बाद दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई. शिंदे ने इस दौरान दिवंगत शिवसेना नेताओं-बाल ठाकरे और आनंद दिघे को श्रद्धांजलि दी. उनकी शपथ पूरी होते ही उनके समर्थकों ने ठाकरे और दिघे की प्रशंसा में नारे लगाए. शिंदे ने समारोह के बाद कहा कि राज्य का विकास मेरी प्राथमिकता है. मैं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगा. 

यह भी पढ़ें: 'अमित शाह मान लेते बात तो...' उद्धव ठाकरे ने BJP पर लगाए बड़े आरोप

फडणवीस बने डिप्टी सीएम
वहीं, बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि फडणवीस शिंदे के नेतृत्व में नई महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद का हिस्सा होंगे. इससे कुछ मिनट पहले फडणवीस ने घोषणा की थी कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे. फडणवीस ने उस समय सबको चौंका दिया जब उन्होंने घोषणा की कि शिंदे अगले मुख्यमंत्री होंगे. उनकी घोषणा ने इन उम्मीदों को खारिज कर दिया कि वह शिंदे गुट के समर्थन से मुख्यमंत्री पद पर वापसी करेंगे. 

यह भी पढ़ें: Video: कहानी Maharashtra के बाजीगर की, कैसे जीतते-जीतते हार गए Devendra Fadnavis

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

mns raj thackeray devendra fadnavis Eknath Shinde bjp JP Nadda