नारायण राणे का उद्धव ठाकरे पर तंज, बोले- बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो आपको कभी नहीं बनाते CM

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 16, 2022, 09:40 PM IST

केंद्रीय मंत्री नारायाण राणे (फाइल फोटो)

नारायाण राणे (Narayan Rane) ने उद्धव के उन आरोपों पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था बीजेपी फर्जी हिंदुत्व के जरिए गुमराह कर रही है.

डीएन हिंदी: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायाण राणे (Narayan Rane) ने सोमवार को एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakeray) पर निशाना साधा है. राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की प्रतिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर राज्य की प्रतिमा को ठेस पहुंचाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर बालासाहब ठाकरे आज जिंदा होते तो आपको महाराष्ट्र का सीएम कभी नहीं बनाते.

दरअसल, नारायाण राणे (Narayan Rane) ने उद्धव ठाकरे के उन आरोपों पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था बीजेपी फर्जी हिंदुत्व के जरिए गुमराह कर रही है. सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी और एमएनएस पर जमकर प्रहार किया था. उद्धव ने कहा कि कुछ लोग फर्जी हिंदुत्व के जरिए गुमराह कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Shiv Sena विधायक Ramesh Latke की हार्ट अटैक से मौत, दुबई में थे परिवार के साथ

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं उद्धव ठाकरे से जानना चाहता हूं कि उन्होंने राज्य में अब तक कितने युवाओं को नौकरियां दी हैं. राणा ने कहा कि शिवसेना ये बताए कि उन्होंने अपने शासन के दौरान किसानों के लिए क्या किया है.

ये भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Issue: हम गद्धाधारी हिंदू, घंटा बजाने वाले नहीं- उद्धव ठाकरे

Uddhav पर लगाया विश्वासघात का आरोप
नारायण राणे ने उद्वव ठाकरे पर विश्वासघात का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 25 साल तक बीजेपी के साथ गंठबंधन में रहे और मुख्यमंत्री पद की कुर्सी के लिए गठबंधन तोड़ दिया. सीएम बनने के बाद उन्होंने पिछले ढाई साल में कोई काम नहीं किया है. इन ढाई सालों में राज्य में कोई मंत्रालय नहीं, कोई कैबिनेट नहीं, कोई सम्मेलन नहीं हुआ.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.