Sidhu Moose Wala के परिवार से मिले CM भगवंत मान, AAP विधायक को नहीं दी एंट्री

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 03, 2022, 06:48 PM IST

सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले सीएम भगवंत मान

CM भगवंत मान के दौरे से पहले मूसेवाला के घर पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत सिंह को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) शुक्रवार को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई. भगवंत मान सुबह करीब 10 बजे मूसेवाला के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ करीब एक घंटे के समय बिताया. मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर मूसेवाला के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

बता दें कि मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा घटाए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी. मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गए थे. मान के दौरे से पहले ग्रामीणों ने मूसा गांव में प्रवेश करने से कथित तौर पर रोकने को लेकर पंजाब पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे AAP विधायक, ग्रामीणों ने भगाया, CM भगवंत मान नहीं कर सकेंगे मुलाकात!

विधायक को गांव से बाहर निकाला
हालांकि, पुलिस ने इस बात से साफ इनकार करते हुए कहा कि किसी को भी गांव में घुसने से नहीं रोका गया है. वहीं, सीएम भगवंत मान के दौरे से पहले मूसेवाला के घर पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत सिंह को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि आप विधायक को प्रदर्शनकारियों ने गांव से बाहर निकाल दिया और इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. एक ग्रामीण ने दावा किया, 'हमारे वाहनों को गांव में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. हमारे रिश्तेदारों के वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है." 

ये भी पढ़ेंः National Herald Case: राहुल गांधी को मिला नया समन, ED ने 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

वापस बहाल की जाएगी सुरक्षा
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनके सुरक्षा घेरे को पंजाब पुलिस ने 28 मई को अस्थायी तौर पर वापस ले लिया था या फिर घटा दिया था. हालांकि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को गुरुवार को सूचित किया गया कि उन 424 लोगों के सुरक्षा घेरे को सात जून से बहाल कर दिया जाएगा जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को अस्थायी तौर पर वापस लिया गया था. 

.