Arvind Kejriwal बोले- दिल्ली की तरह पंजाब को कृषि क्षेत्र में ‘मॉडल’ के तौर पर करेंगे पेश

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 22, 2022, 11:18 PM IST

Arvind Kejriwal (File Photo)

केजरीवाल ने कहा, ‘पंजाब में, खेती एक बहुत बड़ा मुद्दा है. हम पंजाब के कृषि क्षेत्र को देश के सामने एक मॉडल के रूप में पेश करेंगे.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के कृषि क्षेत्र को देश के सामने एक ‘मॉडल’ के रूप में पेश करेगी. जैसा कि पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अपने उल्लेखनीय कार्यों के जरिये करके दिखाया है.

अरविंद केजरीवाल ने ‘किसान हितैषी’ फैसले लेने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की भी सराहना की. केजरीवाल ने कहा, ‘पंजाब में, खेती एक बहुत बड़ा मुद्दा है. हमारा उद्देश्य है कि जिस तरह हमने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्रों को ‘मॉडल’ के रूप में पेश किया है, हम पंजाब के कृषि क्षेत्र को देश के सामने एक मॉडल के रूप में पेश करेंगे.’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्रों में किए गए कार्यों की व्यापक रूप से सराहना की गई है..

ये भी पढ़ें- Punjab: नहीं बचा बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, 8 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

किसानों की आय बढ़ाना प्राथमिकता
केजरीवाल केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल के आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मौजूद थे. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार की पहली प्राथमिकता किसानों की आय बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी (किसानों) आय नहीं बढ़ेगी, किसान आत्महत्या करते रहेंगे और कर्ज के जाल में फंसे रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Delhi: क्या अब कुतुब मीनार में होगी खुदाई? संस्कृति मंत्रालय का Iconography कराने के निर्देश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Arvind Kejriwal punjab organic agriculture Bhagwant mann