डीएनए हिंदी: राजस्थान बोर्ड के दसवीं के छात्रों का रिजल्ट का इतंजार खत्म हो गया है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) ने सोमवार को 10वीं Class 10th Results 2022) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस बार एग्जाम दिए है वे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in 2022 पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इस बार के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 है. वहीं इस साल के पास पर्सेंटेज में भी गिरावट आई है. इस बार दसवीं के बोर्ड में 8,77,849 छात्र पास हुए हैं. यानी इनका पास प्रतिशत 82.89 रहा है. जबकि पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.56 था.
यह भी पढ़ेः Rajasthan: ओबीसी जातियों का आरक्षण को लेकर आंदोलन, आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे किया जाम
10 लाख छात्रों ने दिया था एग्जाम
इस बार दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में साढ़े 10 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से राज्य में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कुल 6,068 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परिक्षाओं के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का विशेष ध्यान रखा गया था.
RBSE 10th Result 2022: रिजल्ट कैसे करें चेक?
- बोर्ड की rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
- एटी पोर्टल पर बोर्ड एग्जाम पेज पर जाएं
- यहां पर उपलब्ध राजस्थान बोर्ड लिंक पर क्लिक करें
- उस कक्षा का चयन करें जिसका आप रिजल्ट देखना चाहते हैं
- यहां अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, रोल नंबर और स्थान दर्ज करें
- सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
10वीं के परिणाम के घोषित होने की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने स्वयं दी है. शिक्षा मंत्री कल्ला ने ट्वीट कर बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक तथा प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम कल दोपहर 3 बजे घोषित किया जा रहा है. सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं. ध्यान दें कि परिणाम का लिंक एक्टिवेट होते ही छात्र अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि आदि को दर्ज कर के अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.