Rajya Sabha Elections: महाराष्ट्र में पीयूष गोयल, इमरान प्रतापगढ़ी सहित इन नेताओं ने किया नामांकन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 31, 2022, 12:16 AM IST

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

महाराष्ट्र में पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महादिक ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) सहित बीजेपी के तीन उम्मीदवारों सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को पर्चा भरा. इसके साथ ही महाराष्ट्र में छठी सीट के लिए करीबी मुकाबले का मंच तैयार हो गया.

पीयूष गोयल के अलावा, अनिल बोंडे और कोल्हापुर से पूर्व सांसद धनंजय महादिक ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर संसद के उच्च सदन के द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल और कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापगढ़ी भी चुनाव मैदान में हैं. पिछले हफ्ते शिवसेना उम्मीदवार संजय राउत और संजय पवार ने नामांकन दाखिल किया था.

शिवसेना का दूसरी सीट पर अटका मामला
बीजेपी अपने बूते दो सीट जीत सकती है. कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एक-एक सीट अपने बूते जीत सकती है. साथ ही महाविकास आघाडी (एमवीए) में शामिल तीनों दलों के पास एक अन्य सीट जीतने के लिए अतिरिक्त वोट होंगे. शिवसेना अपनी दूसरी सीट जीतने के लिए इन्हीं वोटों पर निर्भर है.

ये भी पढ़ें- Satyendar Jain Arrested: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार

 भाजपा के तीन और एमवीए के चार उम्मीदवार उतारने के कारण छठी सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलने की उम्मीद है. पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा ने काफी सोच विचार के बाद तीसरा उम्मीदवार उतारा है. वहीं, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि आंकड़े एमवीए के पक्ष में हैं और इसके सभी उम्मीदवार जीतेंगे.

ये भी पढ़ें-  Jayant Chaudhary ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा, अखिलेश यादव को कहा शुक्रिया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.