डीएनए हिंदी: पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट (Sangrur Lok Sabha Seat) पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है.संगरूर सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 5,822 वोटों से हराया. यह सीट सीएम भगवंत मान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.
सिमरनजीत सिंह मान को 2,53,154 वोट मिले, जबकि AAP प्रत्याशी गुरमेल सिंह को 2,47,332 वोट पर ही सिमट गए. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने नतीजों के संकेत मिलते ही हार स्वीकार कर अकाली नेता को बधाई दे दी. मीडिया को संबोधित करते हुए आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने कहा कि संगरूर लोकसभा उपचुनाव का नतीजा आ गया है. उन्होंने कहा, ‘हम संगरूर सीट के लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं. हम सिमरनजीत सिंह मान को उनकी जीत पर बधाई देते हैं.’
ये भी पढ़ें- Rampur Seat Result: कौन हैं घनश्याम सिंह लोधी? जिनके लिए सपा नेतृत्व से भिड़ गए थे आजम खान
CM बनने के बाद भगवंत में दिया था इस्तीफा
उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा के लिए इस साल के शुरू में हुए चुनाव में भगवंत मान विधायक चुने गए थे जिसके बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई.
ये भी पढ़ें- Rampur Election Result: आजम खान के 'गढ़' में BJP की सेंध, रामपुर से घनश्याम लोधी ने खिलाया कमल
2014 और 2019 में AAP ने दर्ज की थी जीत
बता दें कि संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून को मतदान हुआ था. इस सीट पर 16 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर थी. संगरूर लोकसभा उपचुनाव में केवल 45.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 72.44 प्रतिशत और वर्ष 2014 के आम चुनाव में 76.71 प्रतिशत मतदान हुआ था. संगरूर में कुल 15.69 लाख मतदाता हैं. मौजूदा समय में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2014 और 2019 में संगरूर सीट से जीत दर्ज की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.