फिल्म 'Fast & Furious' की तर्ज पर युवकों ने चंद मिनटों में चुरा डालीं 40 कार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 27, 2022, 07:21 PM IST

सांकेतिक तस्वीर.

पुलिस ने बताया आरोपी हॉलीवुड फिल्म 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' से प्रेरित थे. चंद मिनटों में कार के दरवाजे खोलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

डीएनए हिंदी: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 40 आलीशान कारें चुराने के आरोप में एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस (Fast & Furious) की तर्ज पर बेहद तेजी से चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इनका टारगेट सिर्फ लग्जरी कारें ही हुआ करती थी.

डीसीपी (साउथ-ईस्ट) मनोज सी.ने बताया कि आरोपी हॉलीवुड फिल्म 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' से प्रेरित थे और जीपीएस को निष्क्रिय कर चंद मिनटों में कार के दरवाजे खोल देते थे. इसके बाद कार को लेकर तेजी से फरार हो जाते थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर के निवासियों मनीष राव, जगदीप शर्मा और उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले आस मोहम्मद के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Ladakh: श्योक नदी में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 7 सैनिक शहीद, 19 गंभीर रूप से घायल

राजस्थान में कारों का होता था सौदा
डीसीपी ने बताया कि राव और शर्मा को चोरी की कार का सौदा करते समय गिरफ्तार किया गया. कार को दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से चुराया गया था. उन्होंने कहा कि चोरी के वाहन की तलाश के दौरान सेंसर किट, मैग्नेट, एलएनटी चाबियां और रिमोट से चलने वाली आठ चाबियां बरामद हुईं. पुलिस ने कहा कि चोरी की कारों के मुख्य आपूर्तिकर्ता मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह राजस्थान में इन कारों को बेचा करता था.

ये भी पढ़ें- Drugs Case: आर्यन खान को मिली क्लीन चिट तो समीर वानखेड़े बोले- Sorry Sorry...

महाराष्ट्र में भी पकड़ा था गया ऐसा गैंग
इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले ऐसे ही गैंग को गिरफ्तार किया था. ये गैंग भी फास्ट एंड फ्यूरियस की तर्ज पर बेहद तेजी से एटीएम से चोरी करता था. पुलिस ने बताया इस गैंग का आतंक भी पुणे, कोल्हापुर, सांगली, सतारा जैसे कई शहरों में फैला हुआ था. चोरी करने से पहले बेहद शातिर तरीके से वे पहले एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरा को डिसकनेक्ट कर देते थे. फिर मात्र 2.5 मिनट में पूरी एटीएम मशीन को उखाड़कर चंपत हो जाते थे.

 देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

crimes news delhi police Hollywood