UP: आगरा में बड़ा हादसा, यमुना नदी में नहाने के दौरान 3 युवक डूबे, शव बरामद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 23, 2022, 09:17 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

पुलिस ने तीनों युवकों के शव नदी से निकालकर परिजनों को सौंप दिए.

डीएनए हिंदी: आगरा (Agra) के बटेश्वर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. भगवान शिव के दर्शन से पहले यमुना नदी (Yamuna River) में स्नान करने के लिए कूदे तीन दोस्त डूब गये, जिससे तीनों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर गोताखोरों ने यमुना में तलाश शुरू की. जिसके बाद तीनों के शव बरामद कर लिए गए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आयुष (18) और कन्हैया (25) को गोताखोरों ने निकाल लिया. पुलिस ने बताया कि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी, इसके करीब आधा घंटे बाद सौरभ (19) का शव भी मिला.

ये भी पढ़ें- Biggest Ram Mandir: बिहार के चम्पारण में बनेगा सबसे बड़ा मंदिर, श्रीराम के लिए बेहद खास थी यह जगह
 
भगवान शिव के दर्शन से पहले कर रहे थे स्नान
जानकारी के मुताबिक, बटेश्वर में सोमवार सुबह फतेहाबाद के पीताबाई पोखर निवासी 18 वर्षीय आयुष पुत्र सितारी, फतेहाबाद के कछयायी निवासी 19 वर्षीय सौरभ पुत्र पूरन और 25 वर्षीय बोदला निवासी कन्हैया पुत्र बंटू वहां पहुंचे थे. बताया गया है कि बटेश्वर में भगवान शिव के दर्शन से पहले तीनों युवक यमुना में स्नान कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें-  'मंदिर ही है ज्ञानवापी ', हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में दिया 1936 के मुकदमे का सबूत

दोस्त को बचाने गया युवक भी डूबा
सबसे पहले आयुष ने यमुना में छर्लांग लगाई. वह गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगा. उसे बचाने के लिए सौरभ और कन्हैया ने भी यमुना में छलांग लगाई. इस दौरान उनके साथ आया चौथा मित्र आशीष यह दृश्य देखकर डर गया और उनकी मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगा. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद तीनों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Crime News Uttar Pradesh Yamuna