UP: भगवान राम की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2022, 11:23 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

पुलिस (Police) ने इस मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी इमरान हुसैन की पहचान कर ली और गिरफ्तार कर लिया.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं में एक युवक को भगवान राम की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करना भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में आईटी (IT) एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक ने ट्वीटर पर आपत्तिजनक तस्वीर को शेयर किया था.

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ओपी सिंह ने बताया कि मूसाझाग थाना इलाके के गुलड़िया निवासी इमरान हुसैन को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बदायूं पुलिस के ट्विटर पर जानकारी दी गई कि किसी ने श्रीराम लिखकर आपत्तिजनक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है.

ये भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal की मुश्किलें और बढ़ीं, ईडी को फिर मिली 5 दिनों की रिमांड

कई धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी इमरान हुसैन की पहचान कर ली और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि इमरान हुसैन के खिलाफ मुसाझाग थाने में आईपीसी की धारा 295A और 67 के तहत केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी नवनीत राणा, उद्धव को दी चुनौती

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Social Media viral news UP Viral News