UP: पुलिस की बर्बरता को BJP विधायक ने बताया 'रिटर्न गिफ्ट', विपक्ष ने योगी पर बोला हमला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 12, 2022, 05:36 PM IST

सीएम योगी के ही पूर्व मीडिया सलाहकार और विधायक ने यूपी पुलिस की निर्मम कार्रवाई को लेकर पुलिस की सरहाना की है.

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लगभग नौ लोग पुलिसकर्मियों से मारना बंद करने की विनती मांगते दिखते हैं भीख माँगते हैं. यह वीडियो किसी पुलिस स्टेशन का प्रतीत होता है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक द्वारा ट्विटर पर "दंगाइयों के लिए रिटर्न गिफ्ट" के कैप्शन के साथ साझा किया गया है.  वहीं विपक्ष इसे पुलिस की बरबरता के आरोप लगा रहा है. 

दरअसल, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी एक पूर्व पत्रकार हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार थे उन्होंने इस बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया कि घटना कहाँ और कब हुई थी. खबरों के मुताबिक, वीडियो दो दिन पहले सहारनपुर के एक पुलिस स्टेशन में शूट किया गया था जहां बीजेपी के दो पूर्व प्रवक्ताओं द्वारा पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद विरोध और झड़प शुरू हो गई थी. 

पुलिस ने कही जांच की बात

वीडियो के बारे में सवालों के जवाब में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा है कि "हम ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करते हैं. हम जांच कर रहे हैं और अगर ये बातें सच हैं तो हम दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, हम जांच कर रहे हैं. यह एक गंभीर बात है हम अपनी जिम्मेदारी से वाकिफ हैं."

अखिलेश ने भी उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से न्याय प्रणाली में लोगों के विश्वास को ठेस पहुंचेगी. समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, "ऐसे पुलिस थानों के बारे में सवाल उठाए जाने चाहिए हिरासत में हुई मौतों में यूपी नंबर 1 है, यह मानवाधिकारों के उल्लंघन और दलितों के शोषण में अग्रणी है."

Bulldozer Action पर भड़के ओवैसी,  बोले- हत्ता के आरोपी मंत्री के बेटे का घर कैसे? सुरक्षित

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन और हिंसा के सिलसिले में राज्य के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ "कड़ी" कार्रवाई की चेतावनी दी है. 

Punjab: पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती

सख्त कार्रवाई कर रही है यूपी पुलिस

सहारनपुर और प्रयागराज में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से 91 प्रयागराज में और 71 सहारनपुर में और 51 हाथरस में पकड़े गए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.