डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा से यमुना नदी में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक यात्री सवारी वाली नाव अचानक ही यमुना नदी (Yamuna River) में डूब गई है. इस घटना का पता चलने के बाद ही बांदा और फतेहपुर पुलिस की टीमें रेस्क्यू में जुट गई हैं. खबरें हैं कि नाव पर 35 लोग सवार थे. वहीं थाना असोथर के राम नगर कौहन घाट के सामने नाव डूबी है. जानकारी के मुताबिक यमुना नदी में नाव पलट गई थी जिसके चलते यह भयंकर हादसा हुआ है.
वहीं सूत्रों के मुताबिक इस नाव में करीब 35 लोग सवार थे जिनमें 20 से 25 महिलाएं भी बताई जा रही हैं. ये महिलाएं रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए मायके जा रही थीं. गोताखारों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है और लोगों के राहत एवं बचाव के कार्य के लिए प्रशासन भी सक्रि हो गया है.
NDA से अलग होकर नीतीश की पहली चुनौती, 24 अगस्त को साबित करेंगे बहुमत, तब क्या होगी स्थिति?
वहीं इस घटना का संज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया है और प्रशासन को राहत बचाव के सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीमें भी सघन अभियान चला रही हैं जिससे एक-एक व्यक्ति का पता लगाया जा सके.
Coronavirus: ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट से अचानक बढ़े मरीज, दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए जिससे प्रत्येक पीड़ित की मदद की जा सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.