Domestic Violence: खाने की थाली में आया बाल तो पत्नी का मुंडवाया सिर, पति की यातनाएं सुन हैरान रह गई पुलिस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 10, 2022, 08:44 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Uttar Pradesh News: पत्नी के साथ तालिबानी बर्बरता की यह घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हुई है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाली में बाल आने पर एक पति ने पत्नी को तालिबानी सजा दे दी. आरोपी ने पहले तो पत्नी को बांधकर पीटा. इतने पर भी मन नहीं भरा तो पत्नी का सिर मुंडवा दिया. पीड़िता ने जैसे-तैसे मामले की जानकारी अपने परिवार को दी. पत्नी के परिजनों के पहुंचने पर आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा. यहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

खाने की थाली में बाल मिलने पर मचाया बवाल

शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी गजरौला निवासी जहीरुद्दीन से हुई थी. रोज की तरह शुक्रवार शाम को उसने खाना बनाकर पति को दिया था. खाने की थाली में बाल निकल आया. इस बात पर पति आग बबूल हो गया. उसने पहले तो गाली देना शुरू किया. इसके बाद मारपीट शुरू कर दी. पीड़ि​ता का आरोप है कि पति का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ. आरोपी ने महिला को भाई की मदद से बांधकर मुंह में कपड़ा भर दिया. इसके बाद दोनों भाईयों ने महिला के बाल काट दिए.

पढ़ें-50 साल के टीचर का 20 की स्टूडेंट पर आया दिल, मंदिर में रचाई शादी

खड़ा देखता रहा परिवार

पीड़िता का आरोप है कि जिस समय पति उसके साथ मारपीट कर रहा था. तब सास उसे बचाने की जगह तमाशा देखत रही थी. वहीं देवर ने भी अपने भाई का साथ देते हुए उसके साथ मारपीट की. पीड़िता ने जैसे तैसे कर मामले की सूचना अपने ​परिजनों को दी. परिजनों के पहुंचने पर भी ससुरा​लियों ने उनके साथ भी मारपीट की. 

पढ़ें-Virat Kohli ने 4 घंटे में दिया भगवंत मान को शतकीय जवाब, पंजाब CM बोले थे- कोहली भी रोज शतक नहीं लगाता

महिला की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया पति

महिला अपने परिजनों के साथ पूरनपुर थाने पहुंची. यहां उसने यहां पुलिसकर्मियों को अपनी आपबीती सुनाई तो सब हैरान रह गए. पुलिस ने आनन फानन में ​महिला के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के उसके देवर और सास के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.