डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा कदम उठाया है. मदरसा मॉडर्नाइजेशन योजना (Madrasa Modernisation Scheme) के तहत यूपी के मदरसों में अब TET पास शिक्षक ही पढ़ाएंगे. इसके लिए जल्द ही भर्ती नियमावली में संशोधन किया जाएगा. सरकार ने निर्णय लिया है कि मदरसों में अब 20 प्रतिशत दीनी तालीम और 80 प्रतिशत आधुनिक शिक्षा दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, दीनी शिक्षा के अलावा हिंदी, इंग्लिश, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान जैसे सब्जेक्ट भी पढ़ाए जाएंगे. शिक्षकों की भर्ती के लिए पहले टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) होग और उसके बाद पास शिक्षकों को मदरसों में लगाया जाएगा. आलिया स्तर के मदरसों में एक शिक्षक, कक्षा 5 तक के मदरसों में 4 शिक्षक और कक्षा 6 से 8 तक में 2 शिक्षक रहेंगे. जबिक 9 से 10 तक स्तर के मदरसों में 2 TET पास शिक्षकों को लगाया जाएगा.
मॉडर्नाइजेशन स्कीम के तहत शिक्षा व्यवस्था में सुधार
यूपी के मदरसों में अभी तक 80 प्रतिशत दीनी तालीम दी जाती थी, जबकि मॉर्डन शिक्षा सिर्फ 20 प्रतिशत होती थी. योगी सरकार ने अब मदरसा मॉडर्नाइजेशन स्कीम के तहत इस व्यवस्था में सुधार लाने की कवायद शुरू की है.
ये भी पढ़ें- जानिए, दुनिया के उस गुमनाम देश के बारे में जिसे भारत ने भी नहीं दी मान्यता
मदरसों में अनिवार्य किया गया राष्ट्रगान
इससे पहले 12 मई को योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने राज्य के मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किया था. यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडे ने गत नौ मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी किया था.एसएन पांडे ने आदेश में कहा है कि पिछली 24 मार्च को बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप नए शिक्षण सत्र से सभी मदरसों में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.